[HOW TO] JioPhone: MV Master App Download kaise kare

JioPhone कोई आम फोन नहीं बल्कि एक ट्रेंड है. कंपनी ने JioPhone लॉन्च करके भारत के रियल हिस्से में अपनी पहुँच बनाई है. भारत का एक बड़ा वर्ग को महंगा स्मार्टफोन नही खरीद सकता, उसको JioPhone वो सभी चीजें देता है जो उसको चाहिए. फिर वो चाहे, मूवी हो, म्यूजिक हो या न्यूज. इस फोन पर आप लगभग सभी प्रकार के ऐप यूज कर सकते हैं. पर इसमें अधिकतर ऐप Jio द्वारा बनाए गए हैं. हालांकि, कई सारे पॉपुलर ऐप इस फोन पर नहीं चलते. इसके पीछे का क्या कारण है, यह पढने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें.

JioPhone के लॉन्च होते ही सबसे ज्यादा जिस ऐप की थी वो था WhatsApp. कंपनी ने अपने नेक्स्ट अपडेट में इसको फोन में डाल दिया. पर अभी भी कई सारे बड़े ऐप JioPhone पर उपलब्ध नही हैं.

आइए पता लगाते हैं कि क्या MV Master App JioPhone में डाउनलोड हो सकती है!

JioPhone में MV Master App Download कैसे करें

असल में इस सवाल का जवाब ही नहीं है. क्यूंकि JioPhone में MV Master डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. पर ऐसा क्यों?

असल में JioPhone KaiOS पर रन होता है. MV Master App के मेकर्स ने इसको KaiOS पर लिस्ट ही नही किया है. या ऐसा कह लें कि इस ऐप को KaiOS के लिए डिजाइन ही नहीं किया गया. इसीलिए यह KaiOS पर चलने वाले किसी भी फोन यानी JioPhone पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध ही नही है.

इसीलिए MV Master App JioPhone पर Download नहीं की जा सकती है.

Photo: © Jio.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "JioPhone में MV Master App Download कैसे करें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.