TikTok App इंडिया में बैन है. हालांकि भारत में उसके कई सारे Alternative Apps आ चुके हैं. पर अगर इन ऐप पर Old TikTok Videos डालना चाहते हैं तो पहले आपको उन्हें TikTok से Download आप अपने पर अगर आप चाहें तो ये सारे Video Download कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे Banned TikTok App से Video Download कैसे करें.
फोन पर TikTok खोलें और अपना प्रोफाइल पर जाएं. इसके बाद वीडियो ओपन करें और तीन डॉट वाला आइकन खोलें और फिर Save video पर क्लिक करें.
इस ऑप्शन से आप वही वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे जिसको आपने सेलेक्ट किया है.
अगर आपको TikTok से पूरा डाटा डाउनलोड करना है तो वह भी संभव है. इसके लिए आपको उन्हें तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Privacy and safety > Personalization and data > Download your data पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर TikTok को अपना डाटा डाउनलोड करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी. इसके लिए आपको Request data file पर क्लिक करना होगा. यह रिक्वेस्ट TikTok के पास जाएगी और सिस्टम के अप्रूवल के बाद ही डाटा डाउनलोड करने की अनुमति मिलेगी. कभी कभी अनुमति मिलने में 1 महीने का भी समय लग जाता है.
जैसे ही डाटा डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, आपके पास एक ईमेल आएगा. और ऐप में आपको Download data का एक्सेस मिल जाएगा. यह टैब Request data के बगल में ही होता है. यहाँ पर आपको Download पर क्लिक करना है.
यह फ़ाइल केवल 4 दिनों के लिए ही उपलब्ध होगी.
Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com