TikTok का नाम सुना होगा. दुनिया का सबसे पॉपुलर short video creating app है. इस पर आप 1 Minute Videos बना सकते हैं. इसके लिए मनपसंद गाने या डायलॉग पर एक्टिंग कर, उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये आजकल खूब हिट हो रहा है.
Tik-Tok app में आप वीडियो upload करके अपने fan बना सकते हैं. चलिए आपको हम बताते हैं कि इस पर आप अपना Account कैसे बना सकते हैं. सबसे पहले तो Play Store से Musical.ly Application यानी Tik Tok ऐप को Download कीजिए. टिक-टॉक ऐप डाउनलोड हो जाने पर उसे Install कीजिए:
अब ऐप के इंस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जैसे ही ऐप इंस्टॉल होता है, उसे Open करना है. App ओपन होने पर नीचे Right Side पर Profile Icon पर tap कीजिए:
उसके बाद Account बनाने के लिए दो Options पूछे जाएंगे. पहले Option से Users Account बनाने के लिए Phone Number और Email का उपयोग कर सकते हैं. दूसरे Option की मदद से Users Facebook, Instagram, Twitter और Google Account का इस्तेमाल करके Account बना सकते हैं. आपको जो सही लगे उसका इस्तेमाल आप Account बनाने के लिए कर सकते हैं. जैसे यहां हमने अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर का इस्तेमाल किया है:
अकाउंट बनाने के लिए फोन नंबर का ऑप्शन देने के बाद अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी. स्क्रीन के अनुसार ऐप को आपका अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपके फोन का कैमरा, कॉन्टैक्ट, आइडेंटिटी, माइक्रोफ़ोन जैसी चीजों के इस्तेमाल की जरूरत पड़ेगी. आपसे इनके एक्सेस की इजाजत ली जाएगी. तो आपको यहां Accept बटन पर क्लिक करना होगा:
अब आपसे आपके मोबाइल का नंबर पूछा जाएगा. यहां अपना Mobile Number डालिए:
आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस पर एक OTP नंबर आएगा. उस नंबर को यहां डालिए:
ओटीपी नंबर डालते ही आपके Account Create होने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है:
अब आप अपने अकाउंट पर शॉर्ट Video बना सकते हैं:
आप इन वीडियो को facebook, whatsapp, twitter जैसे सोशल मीडिया साइट पर भी असानी से share कर सकते हैं। Tik Tok ऐप पर बनाए गए शॉर्ट video को अपने phone की gallery में save करना बहुत आसान है. तो देर किस बात की फटाफट वीडियो बनाइए और अपने फैन्स बनाइए.
Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com