iPhone par YouTube Video Download kare

आज कल गानों का ऑडियो या एलबम आए ना आए उसका YouTube Video सबसे पहले आता है. फिर चाहे पंजाबी गाने हो या अंग्रेजी गाने। अगर आप एप्पल के इफोन यूज कर रहे हैं तो आप प्लेट्यूब पर जाकर ऐसे Video Download कर सकते हैं.

PlayTube for YouTube

एप्पल स्टोर से प्लेट्यूब फॉर यूट्यूब डाउनलोड करें फिर एप्लीकेशन रन करें. एप्लीकेशन के मुख्य विंडो में जाकर Search पर क्लिक करें एवं गाना चुनने के लिए अपने पसंद का कीवर्ड डालें:


लिस्ट से अपने पसंदीदा गानों का चयन कीजिए. वीडियो प्ले होने के बाद Cache पर क्लिक कीजिए:


वीडियो डाउनलोड क्वालिटी का चयन कीजिए. हाई क्वालिटी वीडियो का स्क्रीन रेजोल्यूशन एवं साउंड क्वालिटी बेहतर होगी. सेलेक्ट करने के बाद डाउनलोड शुरू कीजिए:


अगले विंडो में OK पर क्लिक कीजिए:


इसके बाद ऊपर बाएं ओर मौजूद Search पर क्लिक करके एप्लीकेशन कि मुख्य स्क्रीन पर वापस आ जाइए. इसके बाद Cache पर क्लिक करके डाउनलोड की स्थिति देख सकते हैं:


Photo: © bloomua - 123RF.com

यह भी पढ़ें
  • How to download youtube videos on iphone
  • How to download youtube video in iphone - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to download youtube videos in iphone - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iPhone पर YouTube Video Download करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें