1) आपके सिस्टम में कौन सा वर्जन है, ये जानने का एक सबसे आसान तरीका है. आप सर्च बॉक्स (विंडोज लोगो के ठीक बगल में) में जाएं और वहां winver टाइप करें. फिर Enter बटन क्लिक करें.
2) एक नया विंडो दिखाई देगा. आप दूसरी लाइन देखेंगे तो आपके कंप्यूटर में विंडोज का जो वर्जन इंस्टॉल किया हुआ है, वो दिखाई देगा. साथ में, इस लाइन से फ्यूचर कम्पाइलेशन का भी पता चलेगा.
आपको Start > Settings > System > About (बाएं कॉलम में आखिरी ऑप्शन) में जाना होगा. वहां आपको वर्जन और ऑपरेटिंग सिस्टम कम्पाइलेशन दिखाई देगा.
एक साथ Windows + R दबाइए और फिर सामने जो विंडो ओपन हो, उसमें winver टाइप करें. फिर OK दबाएं.
सबसे पहले Start क्लिक करें और Search box में जाकर Computer क्लिक करें. अब Computer > Properties को राइट-क्लिक करें. यहां Windows edition में आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन दिख जाएगा.
Photo – 123rf.com.