कंप्यूटर खरीदते वक्त तो हम सबको पता होता है कि उसमें विंडोज का कौन सा वर्जन इंस्टॉल किया हआ है. पर कई अपडेट्स बाद या कुछ साल गुजरने के बाद हमें याद नहीं रहता कि हम कौन सा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप किसी ट्यूटोरियल (क्योंकि हर वर्जन के अलग फीचर्स और फंक्शन्स हैं) को फॉलो कर रहे हैं, या लेटेस्ट वर्जन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को जानना जरूरी है. आपको जानकर खुशी होगी कि अब ये जानना काफी आसान है. आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से इसे जान सकते हैं. आइए देखते हैं, कैसे?
1) आपके सिस्टम में कौन सा वर्जन है, ये जानने का एक सबसे आसान तरीका है. आप सर्च बॉक्स (विंडोज लोगो के ठीक बगल में) में जाएं और वहां winver टाइप करें. फिर Enter बटन क्लिक करें.
2) एक नया विंडो दिखाई देगा. आप दूसरी लाइन देखेंगे तो आपके कंप्यूटर में विंडोज का जो वर्जन इंस्टॉल किया हुआ है, वो दिखाई देगा. साथ में, इस लाइन से फ्यूचर कम्पाइलेशन का भी पता चलेगा.
आपको Start > Settings > System > About (बाएं कॉलम में आखिरी ऑप्शन) में जाना होगा. वहां आपको वर्जन और ऑपरेटिंग सिस्टम कम्पाइलेशन दिखाई देगा.
एक साथ Windows + R दबाइए और फिर सामने जो विंडो ओपन हो, उसमें winver टाइप करें. फिर OK दबाएं.
सबसे पहले Start क्लिक करें और Search box में जाकर Computer क्लिक करें. अब Computer > Properties को राइट-क्लिक करें. यहां Windows edition में आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन दिख जाएगा.
Photo – 123rf.com.