Apke PC ya laptop mein Windows ka kaun sa version hai, kaise pata karein

कंप्यूटर खरीदते वक्त तो हम सबको पता होता है कि उसमें विंडोज का कौन सा वर्जन इंस्टॉल किया हआ है. पर कई अपडेट्स बाद या कुछ साल गुजरने के बाद हमें याद नहीं रहता कि हम कौन सा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप किसी ट्यूटोरियल (क्योंकि हर वर्जन के अलग फीचर्स और फंक्शन्स हैं) को फॉलो कर रहे हैं, या लेटेस्ट वर्जन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को जानना जरूरी है. आपको जानकर खुशी होगी कि अब ये जानना काफी आसान है. आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से इसे जान सकते हैं. आइए देखते हैं, कैसे?

Windows 10 में

पहला तरीका

1) आपके सिस्टम में कौन सा वर्जन है, ये जानने का एक सबसे आसान तरीका है. आप सर्च बॉक्स (विंडोज लोगो के ठीक बगल में) में जाएं और वहां winver टाइप करें. फिर Enter बटन क्लिक करें.

2) एक नया विंडो दिखाई देगा. आप दूसरी लाइन देखेंगे तो आपके कंप्यूटर में विंडोज का जो वर्जन इंस्टॉल किया हुआ है, वो दिखाई देगा. साथ में, इस लाइन से फ्यूचर कम्पाइलेशन का भी पता चलेगा.

दूसरा तरीका

आपको Start > Settings > System > About (बाएं कॉलम में आखिरी ऑप्शन) में जाना होगा. वहां आपको वर्जन और ऑपरेटिंग सिस्टम कम्पाइलेशन दिखाई देगा.

Windows 8.1 में

एक साथ Windows + R दबाइए और फिर सामने जो विंडो ओपन हो, उसमें winver टाइप करें. फिर OK दबाएं.

Windows 7 में

सबसे पहले Start क्लिक करें और Search box में जाकर Computer क्लिक करें. अब Computer > Properties को राइट-क्लिक करें. यहां Windows edition में आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन दिख जाएगा.

Photo – 123rf.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "जानें आपके सिस्टम में Windows का कौन सा वर्जन है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें