Chrome: Incognito Mode mein Extensions Enable kaise karein

आपने गौर किया होगा कि जैसे ही आप प्राइवेट नेविगेशन स्टार्ट करते हैं, आपके सारे क्रोम एक्सटेंशन गायब हो जाते हैं. इसका कारण है कि ये ब्राउजर गारंटी नहीं दे सकता कि ये एक्सटेंशन्स आपकी गतिविधि को ट्रैक नहीं करेंगे, जो गुप्त या इनकॉग्निटिव मोड के मकसद के विपरीत है. हालांकि निजी रूप से क्रोम एक्सटेंशन को ब्राउज करने का मैनुअल तरीका भी है.. आइए आज जानते हैं, ये कैसे करें.

इनकॉग्निटिव मोड में एक्सटेंशन का प्रयोग कैसे करें

1) अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करें और सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स क्लिक करें. अब Settings सलेक्ट करें.

2) बाएं मेनू में Extensions सलेक्ट करें.

3) एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपने जितने भी एक्सटेंशंस इंस्टॉल कर रखे हैं, वो सभी दिखेंगे (वैसे आप ब्राउजर के सर्च बार में भी chrome://extensions/ टाइप करके उन्हें खोज सकते हैं). अब इनकॉग्निटिव मोड में आप जिस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसमें जाकर Details बटन क्लिक करें.

4) अब, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, वहां आपको Allow in incognito ऑप्शन मिलेगा, उसे एक्टिवेट कर लें. इससे टॉगल ब्लू हो जाएगा.

5) अब आप पहले वाले विंडोज को बंद कर नया इनकॉग्निटीव विंडो ओपन कर सकते हैं. यहां पज्जल पीस आइकन या सलेक्ट किए गए एक्सटेंशन आइकन को क्लिक करें. इससे ये निश्चित हो जाएगा कि प्राइवेट ब्राउजिंग के वक्त एक्सटेंशन अच्छे से काम कर रहा है.

ये रिवर्सिबल प्रोसेस है. आपने जिस एक्सटेंशन को एनेबल किया है, उसे डिसेबल करने के लिए बस स्टेप्स को रिट्रेस करना होगा.

नोट: इनकॉग्निटिव मोड का इस्तेमाल करते वक्त आप नया एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. ना ही सारे एक्सटेंशन इस मोड के साथ कम्पैटिबल होते हैं. इसलिए संभव है कि आप उन सबको एक्टिवेट ना कर सकें.

Photo – 123rf.com.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Chrome: Incognito Mode में Extensions Enable कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें