Google Chrome par Full Screen Mode par jaye

कंप्यूटर पर इंटरनेट यूज करते वक्त अगर आपको फुल स्क्रीन मोड पर जाना है तो इसका उपाय हमारे इस आलेख में दिया गया है. इस आर्टिकल में गूगल क्रोम पर फुल स्क्रीन मोड पर कैसे जाएं, यह बताया गया है. यहां पर दो तरीके बताए गए हैं.

गूगल क्रोम पर वेबपेज फुल स्क्रीन मोड पर देखें

इस मेथड में फुल-स्क्रीन मोड पर जाने के लिए Zoom ऑप्शन का सहारा लिया जाता है. इसके लिए
Google Chrome लॉन्च करें इसके बाद Customize ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Control Google Chrome में जाएं. अब Zoom सेक्शन में जाकर आखिरी ऑप्शन में जाएं:


जहां उपरोक्त मेथड में कई सारे चरण हैं, आप सीधे F11 बटन को दबाकर फुल-स्क्रीन पर जा सकते हैं.

Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome में Full Screen Mode पर कैसे जाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.