माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट इन्सर्ट कैसे करें

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में का सारे चार्टिंग टूल हैं. इनमें पाई चार्ट, स्केटर ग्राफ, सरफेस चार्ट शामिल हैं. इनकी सहायता से इंफोग्राफिक एवं डाटा विजुलाइजेशन आदि बनाने में मदद मिलती है. इस आलेख में समझाया गया है की MSWord में कस्टम चार्ट कैसे बनाया जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कस्टम चार्ट कैसे बनाएं

Word डॉक्युमेंट खोलें एवं Insert पर क्लिक करें. इसके बाद Illustrations में जाकर Charts पर क्लिक करें:


इसके बाद एक मेन्यू खुल जाएगा जिस पर लिखा होगा Insert Chart. इसके बाद जिस टाइप का चार्ट लगाना है उस पर क्लिक करें:

इसके बाद OK पर क्लिक करें और सेलेक्ट किया गया चार्ट डॉक्युमेंट में डालें. Word चार्ट के लिए एक datasheet (एक्सेल टेबल) भी बनाता है. डाटाशीट में बदले गए पॉइंट्स भी नए चार्ट में कॉपी हो जाएंगे:

MS Word चार्ट का कस्टमाइज करें

Word डॉक्युमेंट खोलें एवं पसंद का चार्ट खोलें. अब Chart Tools पर जाकर Design टैब पर जाएं. अब आप चार्ट को एडिट कर सकते हैं:

Layout एवं Format टैब के अंदर और ऑप्शन मिल जाएंगे.

Image: © Microsoft.

यह भी पढ़ें
  • चार्ट कैसे बनाएं
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में चार्ट इन्सर्ट कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें