Free me Microsoft Word download kare

Microsoft Word एक Word Processing Software है. ये किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को तैयार करने और उसे सेव करने में आपकी मदद करता है. इसे माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लाइसेंस मिला हुआ है. ये सॉफ्टवेयर आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट का हिस्सा है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में डेस्कटॉप ऐप्लिकेशंस Microsoft Excel और Microsoft PowerPoint भी शामिल हैं. वर्ड स्टैंडर्ड वर्जन में भी अब उपलब्ध है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसिंग टूल है. लेकिन अक्सर इसे इंस्टॉल करने में काफी पैसे खर्च होते हैं. सौभाग्य से उनके लिए ऐसे कई फ्री सोल्यूशन या मुफ्त तरकीबें मौजूद हैं जो बिना पैसे खर्च किए इससे मिलता जुलता वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना पसंद करेंगे. आज हम इस लेख में आपको नए और बेहतरीन फ्री वर्ड प्रोसेसर की जानकारी और इसे फ्री में कैसे प्राप्त करें, ये बताएंगें.

Microsoft Word का पूरा वर्जन फ्री में डाउनलोड करने की कोशिश करें

यदि आपने इस सॉफ्टवेयर को दुकान से या ऑनलाइन खरीदा है तो इसको रीइंस्टॉल करते समय आपको इसकी प्रोडक्ट की डालनी होगी. बिना इसके आप इस प्रोग्राम के सारे फंक्शंस यूज नही कर पाएंगे. या फिर आप अपने कंप्यूटर का पार्टीशंस या रीस्टोर ऑप्शन वाला तरीका जरूर अपनाएं. ये तरीका आपको CD/DVD के जरिए या कंप्यूटर पर मिलेगा. ऐसा करने से आप न केवल वर्ड के फुल वर्जन को एक्सेस कर पाएंगे, बल्कि आप OneDrive पर Word web ऐप को भी एक्सेस कर पाएंगें.

हालांकि, आप ऑनलाइन ट्रॉयल वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसे एक्सेस करने के लिए आपको बस अपने माइक्रोसॉफ्ट या आउटलुक में लॉग-इन करने की जरूरत है. आप Home and Students, Professional, और Small Business वर्जन में से किसी एक को चुन सकते हैं.

OneDrive पर फ्री Office Online (Word Web App) का उपयोग करें

यदि आप वर्ड का ट्रॉयल वर्जन या पेड वर्जन को डाउनलोड करने से बचना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप OneDrive का उपयोग करें. इसे आप अपनी माइक्रोसॉफ्ट या आउटलुक लॉग-इन की जानकारियों का प्रयोग करते हुए एक्सेस कर सकते हैं. आपको यहां लिमिटेड वर्ड फीचर के साथ ही साथ Excel, PowerPoint, और OneNote को इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा.

बिना Microsoft Word को इस्तेमाल किए .DOC फाइलों को ओपन करें

यदि आप वर्ड फॉरमैट (.doc) में किसी फाइल को पढ़ना चाहते हैं तो हम आपको Word Viewer टूल का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे. इस माइक्रोसॉफ्ट ऐप्लिकेशन का प्रयोग वर्ड फाइलों को ओपन और प्रिंट करने में किया जा सकता है. हालांकि ये आपको डॉक्यूमेंट में किसी तरह के बदलाव की इजाजत नहीं देता.

Microsoft Word के विकल्प

यहां हम आपके लिए Microsoft Word के कुछ फ्री विकल्प की लिस्ट लेकर आए हैं.

OpenOffice.org

OpenOffice माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का महत्वपूर्ण ओपन सोर्स विकल्प है. ये ओपन सोर्स ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए फ्री है एवं Windows, Mac OS X और Linux सिस्टम पर भी काम करता है.

Ability Write

ये Ability Office Suite कई तरह के अहम ऐप्लिकेशंस के साथ आता है. इसमें Write, Spreadsheet, Database, Photopaint, Presentation और Photoalbum शामिल हैं. आप इनमें से सारे या कुछ ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं. Ability Office Suite Windows पर भी काम करता है और ये ट्रायल के लिए उपलब्ध है.

AbiWord

AbiWord इस्तेमाल में आसान और फ्री वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है. यह Linux और Windows जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Calligra

Calligra एक इंटीग्रेटेड ऑफिस सूट है जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग ऐप्लिकेशन Calligra Words भी शामिल है. यह फ्री ऐप्लिकेशन यूजर-फ्रेंडली है. इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

Jarte Word Processor

Jarte एक शक्तिशाली वर्ड प्रोसेसर है. यह Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Photo: © Dzmitry Kliapitski - Shutterstock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Microsoft Word को यहां से Free Download करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.