इस सॉफ्टवेयर का नया वर्जन अब मार्केट में गया है जिसको अपाचे OpenOffice के नाम से जाना जाता है.यह कंपनी का पहला स्टेबल रिलीज है. नए अपडेट में कई सारे नए फीचर्स है. MS Excel की तरह है यह सॉफ्टवेयर पर कई मायने में उससे कई गुना ज्यादा अच्छा है अपाचे OpenOffice. यह आपकी स्प्रेडशीट खुद मैनेज कर लेगा. यूजर इसमें ग्राफिक भी डाल सकते हैं. यह मैथ्स की कैलकुलेशन, सेल इम्पोर्ट करना, इन्फोर्मेशन का आदान प्रदान करने के अलावा डाटा भी मैनेज कर सकता है. जो पहली बार यूज कर रहें हैं उनको इस सॉफ्टवेयर को समझने में बिलकुल समय नहीं लगेगा. वहीं प्रोफेशनल के लिए इसमें कई सारे शानदार फीचर्स हैं. टेक्स्ट को फॉर्मेट दिया जा सकता है.बैकग्राउंड में स्पेशल इफेक्ट्स, म्यूजिक, वीडियो आदि जोड़ा जा सकता है. इसका DRAW ऑप्शन आपको डिजाइन को फ्लैश मूवी में बदलने की सहूलियत देता है.