Windows 7 mein Taskbar Color kaise badalein

Taskbar in Windows 7 आपको कई ऐसे तरीके देता है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर पर उपलब्ध सारे ऐप्लिकेशन को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, जो अपने डिवाइस के लुक की परवाह करते हैं, विंडो 7 उनके लिए भी कई तरह के खूबसूरत और रंग-बिरंगे ऑप्शन मुहैया करता है. क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट की मदद से आप चाहें तो टास्कबार का कलर बदल सकते हैं, अपनी पसंद से इसे एडजस्ट कर सकते हैं.

Windows 7 Task Bar का कलर बदलें

डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करें और Customize > Window Color में जाएं.

कलर के ग्रुप से कलर सलेक्ट करें और फिर Save Changes पर क्लिक करें.

Image: © snig - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Windows 7 में Task Bar का रंग कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.