MS Excel: Cell me Lines Enter kare

ऐसा अक्सर होता है कि कभी-कभी आप एक ही सेल में आपको कई सारी लाइनें लिखने की आवश्यकता पड़ती है. सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब इंटर दबाते ही कर्सर दूसरे सेल में चला जाता है.

MS Excel - एक सेल में कई लाइनें लिखें

सबसे पहले Excel खोलिए एवं लाइन में एक टेक्स्ट टाइप करें. इसके बाद शॉर्टकट Alt एवं Enter दबाएं. इसके बाद कुछ शब्द लिखिए एवं वो नई लाइन में आ जाएंगी.

Image: Dzmitry Kliapitski - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "MS Excel: - एक सेल में कई लाइनें लिखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.