AbiWord एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसको वार्ड प्रोसेसिंग के लिए बनाया गया है. इसमें पहले से ही कई सारे टेम्पलेट हैं और यूजर इसको अपनी जरुरत के अनुसार बदल भी सकते हैं. इसकी सहायता से आप माइक्रोसॉफ्ट यूजर के साथ भी फ़ाइल शेयर कर सकते हैं. या उनसे फ़ाइल ले भी सकते हैं. इसकी सहायता से आप सीधे HTML फ़ॉर्मेट में भी डॉक्युमेंट सेव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
वैकल्पिक स्पेलिंग:
AbiWord word processing software free download, abiword-setup-2-3.0.1.8.6.exe, abiword-setup-2.8.6.exe