WhatsApp for Windows की सहायता से आप सीधे अपने कम्प्यूटर पर WhatsApp सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको ब्राउजर पर एक टैब एंगेज कर के रखने की जरूरत नहीं है. बस WhatsApp for Web की ही तरह आपके फोन को इंटरनेट से कनेक्टेड रखना होगा. और फोन बंद होते ही या इंटरनेट से डिस्कनेक्ट होती ही WhatsApp बंद हो जाएगा.