Vodafone ने भी VoLTE सर्विस लॉंच कर दी है. यानि, वोडाफोन यूजर भी हाई-क्वालिटी Audio Call कर सकते हैं. वोडाफोन से पहले रिलायंस जियो और एयरटेल ने भी VoLTE नेटवर्क लॉंच किया है. अगर आप अपने फोन मे VoLTE एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे का आर्टिकल पढ़ें.
सबसे पहले Settings मे जाएँ और फिर Mobile Data पर क्लिक करें. इसके बाद Mobile Data Options पर जाएँ और वहाँ 4G को Enable करें. इसके बाद Voice & Data एक्टिवेट करें.
नोट: फिलहालए एप्पल iPhone VoLTE सपोर्ट नही करता है पर बहुत जल्द उसमे अपडेट के माध्यम से यह सर्विस मिलेगी. उसके बाद ऊपर दिए गए तरीके से VoLTE एक्टिवेट कर सकते हैं.
इसके लिए Settings > Mobile networks इसके बाद VoLTE में जाकर VoLTE call को ऑन करना है.
एक्टिवेट होते ही सबसे ऊपर के बार पर VoLTE लिख कर आने लगेगा.
वोडाफोन की साइट के अनुसार Nokia 8, Nokia 5, Honor View 10, Honor 9i, Honor 7X, Honor 8 Pro, OnePlus 5T, OnePlus 5, OnePlus 3T, OnePlus 3, Xiaomi Redmi 4, Xiaomi Mi MIX 2, Xiaomi Mi Max 2, Samsung C9 Pro, और Samsung J7 Nxt फोन पर चलेगा.
Photo: © Oliver Hoffmann - Shutterstock.com