Airtel mobile ke jaruri USSD codes

Airtel Subscribers के मामले मे भारत की Number 3 Telecom Company है. यह कंपनी हर दिन कोई न कोई नया प्लान लाती रहती है. और इसी वजह से कंपनी ने ग्राहकों का दिल जीत कर रखा हुआ है. अगर आप भी एयरटेल यूज करते हैं तो बस वो काम एक नंबर से किया जा सकता है. आज हम उन सभी USSD Code की जानकारी देंगे.

तो चाहे Airtel Balance Check करना हो या एयरटेल नेट बैलेंस चेक करने का नंबर चाहिए हो, उसी जानकारी इन कोड से पाई जा सकती है.

Airtel के जरूरी USSD Codes

यह हैं एयरटेल मोबाइल के जरूरी कोड जो बहुत ज्यादा काम आने वाले हैं:

माय एयरटेल, माय ऑफर - *121#
एयरटेल टू एयरटेल मिनट बैलेंस - *123*1#
फ्री लोकल, STD SMS बैलेंस - *123*7#
एयरटेल वैल्यू एडेड सर्विस - *121*4#
चेक बैलेंस - *123#
चेक लोकल SMS बैलेंस - *123*2# या *555#
आखिरी 5 Transactions - *121*7#
लोकल एयरटेल टू एयरटेल नाइट मिनट बैलेंस - *123*6#
चेक एयरटेल नाइट डाटा बैलेंस - *123*197#
चेक 3G डाटा बैलेंस - *123*11#
लोन नंबर - *141*10#
4G डाटा बैलेंस - *121*8#
2G डाटा बैलेंस पता करें - *123*10#
एयरटेल टॉक टाइम गिफ्ट सर्विस [शेयर एंड आस्क टॉक टाइम] - *141#
फ्री STD मिनट बैलेंस - *123*8#
हैलो ट्यून्स मेन्यू - *678#
एयरटेल नाइट स्टोर - *129#
चेक स्पेशल ऑफर - *121*1#
इंटरनेट लोन - *567*12# या *141*567#
एक्टिव टैरिफ प्लान - *121*13#
आखिरी 5 डेबिट - *121*7#
चेक बैलेंस - *121*2#
चेक नेट बैलेंस - *123*10#
चेक आउटस्टैंडिंग अमाउंट - *141*001#
माय पैक - *129*4#
चेक इंटरनेट पैक - *121*11#
सर्विस रोकें - *121*5#
चेक SMS पैक - *121*30#
हैप्पी आवर - *343#
एयरटेल 5 रुपए नेट प्लान - *222*5#
एयरटेल नेट पैक - *567#
एयरटेल लाइव सर्विस - *321#

Image: © Gil C - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Validity check airtel
  • Airtel ka validity kaise check kare - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Airtel ki validity kaise check karen - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Airtel में Balance, Validity आदि के USSD Codes" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें