अगर आप अपने मौजूदा Telecom Service Provide से परेशान होकर अपना मोबाइल नंबर Airtel में पोर्ट कराना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है. Airtel में आप बस एक फॉर्म भरकर अपना Mobile Number Port कर सकते हैं.
यह तब भी शुरु होता है जब आपको एयरटेल से किसी कस्टमर केयर अधिकारी अपना प्लान समझाए या अगर आपके पास कॉल नही आया तो आप सीधे इस लिंक पर जाकर भी फॉर्म में अपनी जानकारी भर सकते हैं.
सबसे पहले आपके पास एयरटेल के कस्टमर केयर से एक कॉल आएगी जिसमे आपका पता, आपकी वर्तमान सर्विस और अन्य जानकारी पपूछी जाएंगी. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको एयरटेल के प्लान के बारे में भी बताएगा. प्री-पेड के लिए यह कॉल रेट की डर एवं पोस्टपेड के लिए यह आपके मासिक फोन कॉल, इंटरनेट यूसेज आदि के आधार पर निर्धारित की जाएगी.
कस्टमर केयर से बात होने के मात्र कुछ ही घंटों में आपके पास एयरटेल की तरफ से एक एक्जेक्टिव भेजा जाएगा जो आपके आईडी प्रूफ आदि से जुड़े डॉक्युमेंट आपसे कलेक्ट करेगा. यही एक्जेक्टिव आपको कंपनी का सिम कार्ड भी देगा.
इस कलेक्शन के 24 घंटों के भीतर आपके पास एयरटेल के वेरीफिकेशन डिपार्टमेंट से कॉल आएगा. वो यह निश्चित करेंगे की आपके द्वारा जानकारी सही है या नही. वो यह भी निश्चित करेंगे कि आपने अपने वर्तमान नेटवर्क प्रोवाइडर से जुड़े सारे बिल (पोस्टपेड कनेक्शन) अदा किए हैं या नहीं.
जैसे ही आपका वर्तमान सिम काम करना बंद कर दे, बस आप एयरटेल का 4G कनेक्शन वाला सिम कार्ड निकाल कर डालें.
Photo: © signh_lens - Shutterstock.com.