Reliance Jio, Vodafone and Airtel Mobile par DND (Do Not Disturb) activate kare

Vodafone Airtel और Reliance Jio भारत के Top Telecom Network बन चुके हैं. Idea से जुड़ने के बाद Vodafone के जॉइंट यूजर्स Airtel से ज्यादा हो गए हैं. अगर आप भी Vodafone , रिलायंस जियो या एयरटेल यूजर्स हैं और Unwanted Calls और SMS से परेशान हैं तो आप DND यानी Do Not Disturb Activate कर सकते हैं. DND Activate करने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

Vodafone पर Do Not Disturb यानी DND Activate करें

इसके लिए आप Vodadone की वेबसाइट कर रुख कर सकते हैं. सबसे पहले Vodafone DND पेज पर जाएं. वहां पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल और DND का प्रकार लिखें. अगर सभी प्रकार के टेलीकॉल से निजात चाहिए तो Full DND सेलेक्ट करें. उसके बाद कैप्चा लिखें और Submit पर क्लिक करें:


इसके बाद आपके फोन पर आए चार अंकों के पिन नंबर को एंटर करें:


इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी रिक्वेस्ट नंबर और कन्फर्मेशन मैसेज आएगा:

Reliance Jio पर DND Activate करें

आप यह काम कंपनी के ऐप के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए MyJio ऐप डाउनलोड करें. सबसे ऊपर बाएँ तरफ हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें.

इसके बाद Settings > Service settings > Do not disturb. इसके बाद Full DND को On पर टॉगल करें.

Airtel Mobile पर DND Activate करें

सबसे पहले Airtel के DND पेज पर जाएं और Airtel Mobile Services पर लिखे Click here पर क्लिक करें:


अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर लिख कर Get One Time Password पर क्लिक करें:


OTP डाले और अगली स्क्रीन पर Stop All सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें.

SMS और कॉल से DND Activate करें

SMS बॉक्स में जाएँ START 0 टाइप करें और 1909 पर भेज दें. कन्फर्मेशन मैसेज में बाकी जानकारी मिलेगी. आप 1909 पर कॉल करके भी इसको एक्टिवेट कर सकते हैं.

Photo: © Oliver Hoffmann - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Vodafone Idea, Reliance Jio और Airtel पर DND Activate करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.