Vodafone ke important USSD codes

किसी भी सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने फोन से किसी विशेष कोड को अपने नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी के किसी नंबर पर भेजते हैं. बदले में आपको एक मैसेज आता है जो उस सर्विस के चालू होने की जानकारी देता है. सर्विस प्रोवाइडर कंपनी की भाषा में इन कोड को USSD कोड. अगर आप वोडाफोन कस्टमर हैं तो यहाँ हमने कई सारे कोड्स की जानकारी दी है.

Vodafone के USSD Codes: बैलेंस एवं वैलिडिटी

*131*<अमाउंट><रिसीव करने वाले का नंबर>#

– बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए

*141#

– मुख्य मैलेंस चेक करने के लिए

*141*9# या *111*6#

– अपने फोन GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए

*111*5*2#

– 3G डाटा बैलेंस जानने के लिए

*142#

– SMS बैलेंस

*145#

– कॉल बैलेंस जानने के लिए

*156#

– फ्री SMS बैलेंस देखने के लिए

*157#

– वोडाफोन फ्री मिनट बैलेंस

*157#

– वोडाफोन फ्री नाईट मिनट्स

*146#

– किसी वोडाफोन नंबर की वैलिडिटी

*111*6*2#

– इंटरनेट डाटा यूसेज

*121*10#

– 10 पैसे प्रति मिनट के रेट कटर एक्टिवेट करने के लिए

उपरोक्त के अलावा भी कई सारे कोड्स हैं जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है. अगर आपको लगता है की हमें उन कोड्स को लिस्ट में शामिल करना चाहिए तो नीचे के कमेंट्स बॉक्स में जरुर लिखें. अगर आपक को लगता है तो इनमे से किसी विशेष कोड ने काम करना बंद कर दिया है तब भी आप हमें बता सकते हैं.

Photo: © Oliver Hoffmann - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Vodafone में Balance, Validity आदि के USSD Codes" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.