एयरटेल मोबाइल से अपना नंबर कैसे पता करें


अक्सर नया सिम कार्ड लेने के बाद हमें अपना नंबर भी याद नही रहता है. कभी-कभी फोन हैंग हो जाने पर हम खुद की फोनबुक नहीं देख पाते. कभी अगर इमरजेंसी में रिचार्ज करना है तो बात ओर बिगड़ जाती है. ऐसे में आप क्या करेंगे? अगर आप एयरटेल का सिम कार्ड यूज कर रहें हैं तो हम आपकी समस्या का समाधान लाए हैं.

एयरटेल पर अपना नंबर ऐसे पता करें

अपने फोन के डायलपैड कर पाएं एवं नीचे दिए गए नंबर में से एक डायल करें:

*121*9
*282#
*140*1600#
*140*175#
*141*123#
*400*2*1*10#

ऊपर दिए गए नंबर भारत के अलग-अलग प्रांत में काम करने वाले नंबर हैं. अगर इनमे से कोई नंबर काम न कर रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जानकारी दें. हम इसे अपडेट करेंगे.

Image: © Airtel.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एयरटेल मोबाइल से अपना नंबर कैसे पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.