हमें अपना Database या जानकारी के लिए अक्सर Email Address क्रिएट करना पड़ता है. कई बार यह लिस्ट हम खुद के डाटाबेस से पाते हैं तो कई बार किसी से मांगते हैं. पर ऐसी लिस्ट मे अक्सर कई मेल आईडी फर्जी होती हैं. कई मेल आईडी तो केवल स्पैमिंग के काम के लिए यूज की जाती हैं.
इन उलझनों से बचने का एक तरीका है. इस तरीके की मदद से केवल मेल ID के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि वह वाकई में आईडी है भी, या नहीं.
फ्री ईमेल चेकर - Email ID को Verify कैसे करें
इसके लिए आपको इस
साइट पर जाना होगा. जिसमे नीचे की तरफ एक बॉक्स है. इसमे वह मेल आईडी डालनी होगी. मेल आईडी डालने के बाद लाल रंग के
Verify बटन पर क्लिक करना है:
इसके बाद आपको उस मेल आईडी से जुड़ी जानकारी मिलेगी. पहली लाइन मे ही जानकारी मिल जाती है कि मेल सही है या नहीं. सही होने पर
Result: OK लिख कर आता है. वही सर्वर की जानकारी अगले बॉक्स मे दी जाती है:
Image: © Rawpixelcom - Shutterstock.com