Axis Bank Account ki Customer ID online pata kare

Axis Bank भारत के सबसे Private Banks में से एक है. बैंकिंग को बेहतर और आसान बनाने के लिए हर दिन यह बैंक कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इसी में Axis Bank ने अपने सभी यूजर के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है. अगर आप अपना कस्टमर आईडी भूल गए हैं तो बस एक SMS से वो वापस पा सकते हैं. Axis Bank Bank Customer ID को फोन पता करने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

Axis Bank Account Customer ID फोन पर पता करें

इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर पता होना चाहिए. साथ में रजिस्टर्ड फोन नंबर भी चाहिए होगा. फोन के SMS बॉक्स में जाएं और एक मैसेज टाइप करें. इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना होगा: CUSTID<space>Account Number और इसको 5676782 या +919717000002 पर सेंड करना है:


उदहारण के लिए, इस फोटो में हमने CUSTID 325XXXXXXXXXXXXX लिख कर भेजा है. इसी के बाद जवाब में आपको आपका कस्टमर आईडी बता दिया जाता है.

चेकबुक से पता करें Customer ID

अगर आप पाने घर पर हैं और आपकी चेकबुक आस-पास है तो उसके पहले पन्ने पर ही आपका बैंक अकाउंट नंबर और आपकी Customer ID लिखी होती है.

Photo: © singh lens - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Axis Bank Account की Customer ID पता लगाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.