Facebook हमारी दैनिक जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है. इसका Notification Feature हमें अक्सर कई चीजें याद दिलाता है जो शायद याद करना जरुरी है. पर कई बार कुछ Notification परेशान भी कर देते हैं. आज हम बताएंगे कि आप फेसबुक पर कैसे इन परेशान करने वाले Notification से निजात कैसे पाएं. हमने यह विधि Android फोन के सिस्टम इंटरफेस को देखते हुए लिखी है.
Facebook Notification कैसे बंद करें
सबसे पहले अपना फेसबुक ऐप खोलें और दाहिनी तरफ सबसे ऊपर दिख रहे तीन क्षैतिज लाइनों पर क्लिक करें. इसमें आपको
Settings & Privacy में जाकर
Settings पर क्लिक करना है:
इसके बाद आपको
Notifications सेक्शन के अन्दर
Notification Settings पर क्लिक करें:
इसके बाद जो भी नोटिफिकेशन बंद करना है उस पर क्लिक करें. हमने इस प्रोसेस में
Video पर क्लिक किया है:
इसके बाद अगर नोटिफिकेशन बंद करना है तो
Allow notifications on Facebook को टॉगल करके बंद कर दीजिए. अगर आप नोटिफिकेशन ऑन रखना चाहते हैं तो नीचे की तरफ नोटिफिकेशन रिसीव करने के ऑप्शन ऑन या ऑफ़ कर सकते हैं:
Image: © Alexey Boldin - Shutterstock.com