भारत में 22 Official Languages और सैकड़ों प्रचलित बोलियां हैं. अक्सर कुछ लोग अन्य भाषा नही समझते. कुछ अंग्रेजी भाषा नही समझते तो कुछ हिदी नहीं समझ पाते. हालांकि सरकार ने पहल करते हुए कम से कम हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में तो सभ वेबसाइटें उपलब्ध करा दी है. आज हम बताएंगे कि कैसे Android Phone पर आप हिंदी वेबपेज को अंग्रेजी या अंग्रेजी वेबपेज को हिंदी भाषा में बदलें.
इसके लिए सबसे पहले क्रोम पर उस वेबपे को ओपन करें. उसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन बिंदुओं पर क्लिक करें:
इसके बाद आपको क्रोम के सारे टूल्स दिखने लगेंगे. आपको Translate ऑप्शन को सेलेक्ट करना है:
इसके बाद आपका ब्राउजर आपको नीचे की तरफ हिंदी के लिए HINDI और अंग्रेजी के लिए ENGLISH बटन डिस्प्ले करेगा:
अगर आपकी साइट अंग्रेजी या किसी विदेशी भाषा में भी है तो आप HINDI पर क्लिक करके उसको हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं. इसी प्रकार हिंदी साइट को अंग्रेजी में भी पढ़ा जा सकता है.
Photo: © Asif Islam - Shutterstock.com