Axis Bank ATM cum Debit Card ka PIN Number change kaise kare

Axis Bank भारत के सबसे पॉपुलर गैर-सरकारी बैंको में शामिल है. देश में लगभग सभी शहरों में एक्सिस बैंक ने अपनी Axis Bank Branches खोल दी हैं. इसके यूजर छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक में हैं. अकाउंट हैं तो जाहिर सी बात है कि डेबिट कार्ड यूजर भी होंगे. असल में बैंक के अनुसार अपने Debit Card का PIN Number हमेशा निश्चित अंतराल पर बदलते रहना चाहिए. नेटबैंकिंग सुविधा के आने के बाद यह काम अब ऑनलाइन ही किया जा सकता है.

Axis Bank के ATM Card का पिन नंबर बदलें

Axis Bank की नेटबैंकिंग साइट Customer ID और Password डालकर पर Login करें:


इसके बाद Accounts में जाकर My Debit Cards पर क्लिक करें:


स्क्रीन पर सभी अकाउंट और उस से जुड़े डेबिट कार्ड दिखाए जाएंगे. जिस ATM Card या Debit Card का PIN Number बदलना है उसके सामने दिख रहे गोल निशान को दबाकर सेलेक्ट करें. नीचे More Services > Set Debit Card PIN > Go:


अगली स्क्रीन पर आपको नया पिन नंबर New PIN एवं Re-Enter New PIN में भरना होगा. इसके बाद कार्ड की वैधता तिथि Expiry Date वाले बॉक्स में और नीचे NETSECURE Code भर दें. असल में NETSECURE कोड एक प्रकार का OTP है जो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आएगा. इसको भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें:


बस इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सफलतापूर्वक पिन बदले जाने का मैसेज आ जाएगा:


यह पूरी प्रक्रिया दो से तीन मिनट का समय लेगी. पर यह इन्टरनेट की स्पीड पर भी निर्भर करता है.

Photo: © singh_lens - Shutterstock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Axis Bank ATM Debit Card PIN Number कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.