भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए PAN Card Income Tax सम्बंधित सभी सरकारी कार्यों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है. चाहे आप Tax filing करते हों, या नहीं करते हों पर यह कार्ड आपके पास होना जरूरी है. अक्सर कार्ड में हम-आप कोई जानकारी गलत भर देते हैं.
तो कई बार ऐसा भी होता है कि आपने कार्ड अप्लाई किया पर कई हफ्ते बीतने के बाद भी कार्ड आप तक नहीं पहुंचता. ऐसे में आप PAN कार्ड का काम संभालने वाले विभाग से सीधे बात कर सकते हैं.
यह सभी नंबर टोल-फ्री हैं. यानी इन पर कॉल करने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई कॉल शुल्क नहीं देना होगा.
TIN के लिए: 02027218080 (सुबह 7.00 बजे से रात के 11.00 बजे सप्ताह के सभी दिन)
PAN के लिए मुंबई हेड ऑफिस: +91(22)67931300, 67931302, 67931303, 67931304, 67931301
दिल्ली ऑफिस: (011)23705418 / 23353817
चेन्नई ऑफिस: (044)28143917/18
कोलकाता ऑफिस: (033)22814661 / 22901396
अहमदाबाद ऑफिस: (079)26461376
आयकर संपर्क केंद्र: 1800-180-1961
अगर आपको पैन नंबर से जुडी कोई भी समस्या है या आपका पैन कार्ड अभी तक बनकर नहीं आया है तो इस नंबर पर कॉल करें.
Photo: © IncomeTaxIndia.gov.in