Bhabhi Offline एक ऑनलाइन कार्ड गेम है. यह भारत के साथ आस पास के देश जैसे बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि में भी खेला जाता है. एक लाइन में गेम का सार है - कार्ड खेलें और भाग निकलें. हारेगा वो जो अंत तक गेम में अपने कार्ड के साथ टिका रहेगा. अमेरिका और यूरोप में यह गेम GET AWAY के नाम से भी पॉपुलर है.