इस गेम के बारे में मैं एक चीज बोल सकता हूँ. अगर आप मोबाइल वीडियो गेम के शौक़ीन हैं और यह गेम नही खेला तो बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. यह गेम आज भी काफी पॉपुलर है.
Subway Surfers सामने से ट्रेन आ रही है और आप उछल-कूद मचा रहे हैं. करतब दिखा रहे हैं. ऐसा रियल लाइफ मे तो संभव नहीं है. पर सबवे सर्फर की दुनिया में ऐसा संभव है. यह एक रनिंग गेम है. शुरू होते ही प्लेयर को भगाना होता है. स्टेज पार करने होते हैं. बिना कहीं लड़े या भिड़े. जितनी देर तक भागा पाएंगे उतने पॉइंट कमा पाएंगे. गेम के ग्राफिक शानदार हैं.