Toram एक Fantasy game है जो उस दुनिया के ऊपर बनाया गया है जिसको कुछ सालों पहले बर्बाद कर दिया गया था. आपके कैरेक्टर को उसी दुनिया को बचाना है. उसको फिर से बनाना है. सुन्दर पहाड़ियों और हरियाली को फिर से जोड़कर एक शहर बनाना है. कहानी अच्छी लगी न? बस गेम भी उतना ही रोचक है.
गेम में आप अपना कैरेक्टर कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें 800 से ज्यादा ड्रेस स्टाइल है. आपको अपने कैरेक्टर को ट्रेन करना है और उसको काम पर लगाना है. आप एक सेकेंड्री कैरेक्टर भी बना सकते हैं जो आपके में कैरेक्टर की हेल्प करेगा.
Toram आप अकेले और ग्रुप मोड में खेल सकते हैं. आप एक अलायंस बना सकते हैं और शहर को फिर से डिजाइन करना शुरू कर सकते हैं. और आप चाहे तो किसी दूसरे ग्रुप या प्लेयर से कम्पीट भी कर सकते हैं.
iOS Download
Toram को आप iOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.