Online car insurance le aur paye discount

Online Car Insurance लेना चाहते हैं? वैसे तो Online Car Insurance लेने के लिए बहुत सी Websites Available हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ खास वेबसाइटों के बारे में बताएंगे. इससे आपके लिए Car Insurance लेना और भी आसान हो जाएगा. लेकिन पहले Vehicle Insurance से संबंधित थोड़ी जानकारी जरूरी है.

हाऊ टू गेट ऑनलाइन वेहिक्ल इंश्योरेंस

ऑनलाइन कार इंश्योरेंस लेने से पहले गाड़ियों के इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं, उन्हें जान लेना चाहिए. आमतौर पर वेहिक्ल इंश्योरेंस 3 प्रकार के होते हैं. पहला, Full Party. यदि किसी व्यक्ति ने यह इंश्योरेंस कराया है तो दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों यानी दुर्घटना में मौजूद दोनों वाहनों के Driver, बैठे हुए लोग सहित दोनों वाहनों की टूट फूट की भरपाई Insurance Company करती है. दूसरा, Third Party Insurance. आपके वाहन द्वारा जिस वाहन का Accident हुआ होगा, Insurance Company केवल उसकी भरपाई करेगी. तीसरा, Cashless Insurance. किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर आप अपने Four Wheeler को Insurance Company द्वारा Listed Car Garages में से किसी भी Garage में ठीक करा सकते हैं. तीनों Insurance में से Full Party को ही सबसे अच्छा माना जाता है.

अब हम आपको पांच ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आप Online Car Insurance के लिए Apply कर सकते हैं

ICICI Lombard Motor Insurance

ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी भारतीय बीमा बाज़ार की सबसे बड़ी General Insurance कंपनियों में से एक है. इसके Car Insurance Plans और कंपनियों के मुकाबले सबसे अच्छे होते हैं. यदि आप ICICI Lombard Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो Buy Car Insurance Online Now पर क्लिक करें:

TATA AIG Car Insurance

इसे भारत की दूसरी सबसे अच्छी कार बीमा कंपनी के रूप में जाना जाता है. इसकी पॉलिसीज में एक सप्ताह के भीतर कार का मुफ्त पिकअप, ऑनलाइन Claim & Settlement जैसी सुविधाएँ शामिल हैं. यदि आप टाटा AIG से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो Buy Insurance Now पर क्लिक करें:

Bajaj Allianz Car Insurance

बजाज आलियन्स के भारत में कुल 1500 स्थानों पर Garage हैं. यहां मुफ्त सेवाएँ मुहैया कराई जाती है. यह केवल भारत में ही कार मालिकों को किसी कार डैमेज से नहीं बचाता बल्कि इसके बहुत से विदेशी ग्राहक भी हैं, आप Bajaj Allianz Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो Buy Car Insurance Online Now पर क्लिक करें:

Bharti AXA Car Insurance

यह कंपनी भी कार इंश्योरेंस करने के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है. क्लेम सेटलमेंट के मामले में भारती एक्जा किसी से कम नहीं है. इसकी Insurance Policies को आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं और आसानी से उसे ऑनलाइन Renew भी कर सकते हैं. यदि आप Bharti AXA Company से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें:

HDFC Ergo General Insurance Company

आप कार बीमा, स्वास्थ्य बीमा, या यात्रा बीमा की तलाश कर रहे हों तो यह आपको ये सभी बीमा दे सकता है. यह Private Car Insurance, Two-Wheeler Insurance, Liability-Only Policy और Commercial Vehicles Insurance आदि प्रोवाइड करवाती है. इसके ग्राहक पूरे देश में 4600 से अधिक गैरेज में Cashless Claim Service का आनंद ले सकते हैं. यदि आप HDFC एर्गों से Online Car Insurance लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएँ:


इसके अलावा Online Insurance लेने से पहले आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि आपके वाहन की IDV और Insurance Company की ओर से दिया जाने वाला NCB. IDV यानि Insured Declared Value. यह आपके वाहन का वर्तमान बाजार मूल्य है. Policy की अवधि के दौरान कभी आपके वाहन को कोई नुकसान पहुँचता है तो यही वो Amount है जिसे आप Claim कर सकते हैं. NCB यानि No Claim Bonus और यह एक तरह का Discount होता है जो आपको Insurance Company तब देती है जब आप Policy की अवधि के दौरान कोई Claim नहीं करते.

Photo: © Kichigin - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Car Insurance Online खरीदें, Discount अलग से पाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.