आपको कोई चीज अमेजन पर पसंद आई. लेकिन आप उसे Amazon से नहीं बल्कि अपने लोकल मार्केट से खरीदना चाहते हैं. तो इसमें PriceLocal आपकी मदद करेगा. यह एक फ्री सर्विस है. इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको प्राइसलोकल आपको जो चीज पसंद है अमेजन पर उसकी कीमत से मेल खाती लोकल दूकान का पता बताएगा.
PriceLocal एक ब्राउजर एक्सटेंशन है. यह Amazon की प्राइस से मैच करते स्टोर का पता लगाता है. इसके लिए आपको बस अमेजन पर अपनी मनचाही चीज खोजनी है. फिर प्राइसलोकल बटन क्लिक करना है. जिस लोकल स्टोर के स्टॉक में वो आइटम होगा और जो अमेजन की कीमत पर वो चीज देने के लिए तैयार होगा वो आपको ईमेल से एक कूपन भेजेगा. आमतौर पर ये कूपन एक घंटे के भीतर भेज दिया जाता है.
सबसे पहले, Sign up करें. इसके बाद PriceLocal बटन ऐड करें. अब आप जो आइटम Amazon से खरीदना चाहते हैं उसे पहले खोज लें. इसके बाद PriceLocal को क्लिक करें:
प्राइसलोकल बटन क्लिक करते ही आपके लोकल स्टोर को एक रिक्वेस्ट जाएगी. यदि उनके पास वो आइटम उपलब्ध होगा और वो अमेजन की कीमत पर ही उसे देने के लिए तैयार होगा तो वह आपको ईमेल से coupon भेजेगा. आप इस कूपन को स्टोर पर लेकर जाइए:
आपको प्राइसलोकल का इस्तेमाल करने के लिए अमेजन का प्राइम मेंबर बनने की जरूरत नहीं है:
Image: © Amazon.