Aadhaar card par online name ya surname kaise change karen

Aadhaar Card मे कभी-कभी गलती से आपका नाम गलत टाइप हो जाता है. ये बाद में Bank Account और अन्य कागजात से मेल नही खाता. इसी तरह लड़कियों के मामले में सरनेम या जाति का नाम भी बदलवाने की जरूरत पड़ती है.

Aadhaar Card में गलती से भी नाम गड़बड़ लिख कर आ जाता है. इसके लिए आपको ऑनलाइन एक आधार कार्ड सुधार फार्म भरना होगा. Aadhaar Card में संशोधन करने के लिए एक विशेष ऑनलाइन प्रक्रिया है. आइए जानते हैं कि आधार कार्ड को कैसे ठीक करें.

Aadhaar Card Surname Online Change करें

यह एक आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की Official Website में जाना होगा एवं Update Aadhar Details (Online) पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद अगले पेज पर नीचे की तरफ Click Here Button पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद Enter your Aadhaar number वाले खाने में अपना आधार नंबर और Verification Code डालकर Send OTP Button पर क्लिक करें:


आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आए ओटीपी यानि वनटाइम पासवर्ड को दिखाए गए बॉक्स मे डालें और Login पर क्लिक करें:


इस पेज पर आपको Name वाले ऑप्शन को टिक Mark करके Submit पर क्लिक करना है:


अब आपको अपना सही नाम या जो नाम बदलना चाहते हैं वो नाम पहले दाहिनी तरफ English भाषा मे और दाहिनी तरफ हिन्दी भाषा मे लिखें और Submit update request पर क्लिक करना होगा:


अगले पेज पर आपको उस नाम की जानकारी दी जाएगी जो आपने भरी है. अगर आप संतुष्ट हैं तो Proceed दबाएं नहीं तो Modify पर क्लिक करें:


इस पेज पर एक Document का चयन करना है जिसमे आपका नाम सही तरीके से लिखा हो. ध्यान रहे कि यह दस्तावेज़ सेल्फ अटेस्ट होना जरूरी है. अपलोड करने के लिए Choose File पर क्लिक करें और Upload होने के बाद Submit Button पर क्लिक करें:


अब आपको BPO Service Provider के उपलब्ध ऑप्शन मे से किसी एक को सेलेक्ट करना है और Submit Button पर क्लिक करना है:


इस प्रोसेस के बाद आपकी स्क्रीन पर Update Request Number दिखेगा:


इसको आप नोट कर लीजिये क्यूंकि डिपार्टमेन्ट से बात करने या बदलाव न होने पर इसी नंबर की सहायत से जानकारी मिलेगी. इससे पिछले पोस्ट मे हमने Aadhaar Card में Online Mobile Number को Change/ Update करना बताया था.

Photo: © John Kehly - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Aadhaar Card पर Name या Surname Online Change कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.