India se America Phone Call Kaise Kare

The USA के फोन नंबर में 10 अंक होते हैं: तीन अंक का Area Code, उसके पीछे 3 अंको का Exchange Code, और उसके बाद चार अंक का Subscriber Number. आप दुनिया के किस देश से कॉल करते हैं, ये महत्वपूर्ण है. इस आधार पर फोन नंबर में मौजूद अंकों की संख्या बदल सकती है.

एक ही क्षेत्र के कॉलर को आपस में फोन पर बात करने के लिए केवल 7 अंक ही डायल करने की जरूरत पड़ती है. जबकि दूसरे देश से कॉल करने वालों को एक एक्जिट कोड, यूनाइटेड स्टेट्स कंट्री कोड, साथ ही साथ 10 अंक के फोन नंबर की जरूरत होगी. इस लेख में हम ये कोशिश करेंगे कि आप आसान तरीके से दुनिया के किसी कोने से अमेरिका फोन कैसे लगाएं.

संयुक्त राज्य अमेरिका कॉलिंग कोड

अमेरिका के लिए इंटरनेशनल कंट्री कोड +1 है. जब भी अमेरिका से बाहर किसी व्यक्ति को अमेरिका में किसी को, जिसके पास यूएस नंबर है, फोन करने के लिए हर बार इस कंट्री कोड की जरूरत होती है.

संयुक्त राज्य अमेरिका का एरिया कोड

एरिया कोड शुरू में लगने वाला 3 अंक होता है. ये अमेरिका में उस इलाके को दर्शाता है जहां से कॉलर को किसी से बात करनी होती है. स्टेट को दिए गए एरिया कोड की संख्या यहां के नागरिकों के साइज और वितरण पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, इदाहो जैसे कम-जनसंख्या वाले स्टेट का एरिया कोड कम होगा, जबकि न्यूयॉर्क जैसे स्टेट, जहां की जनसंख्या काफी घनी है, में एरिया कोड की संख्या अधिक होगी.

यहां स्टेट के अनुसार एरिया कोड की सूची दी गई है:

स्टेट एरिया कोड
अलबामा 205, 251, 256, 334
अलास्का 907
एरिजोना 480, 520, 602, 623, 928
अरकांसस 479, 501, 870
कैलीफोर्निया 209, 213, 310, 323, 408, 415, 510, 530, 559, 562, 619, 626, 650, 661, 707, 714, 760, 805, 818, 831, 858, 909, 916, 925, 949, 951
कोलोरैडो 303, 719, 970
कनेकटीकट 203, 860
डेलावेयर 302
फ्लोरिडा 239, 305, 321, 352, 386, 407, 561, 727, 772, 813, 850, 863, 904, 941, 954
जॉर्जिया 229, 404, 478, 706, 770, 912
हवाई 808
ईदाहो 208
ईल्लिनोएस 217, 309, 312, 618, 630, 708, 773, 815, 847
इंडियाना 219, 260, 317, 574, 765, 812
लोवा 319, 515, 563, 641, 712
कंसास 316, 620, 785, 913
केन्चुकी 270, 502, 606, 859
लूसियाना 225, 318, 337, 504, 985
मैएने 207
मेरीलैंड 301, 410
मेसाचुएट्स 413, 508, 617, 781, 978
मिशिगन 231, 248, 269, 313, 517, 586, 616, 734, 810, 906, 989
मिन्नेसोटा 218, 320, 507, 612, 651, 763, 952
मिसीसिप्पी 228, 601, 662
मिसौरी 314, 417, 573, 636, 660, 816
मोन्टाना 406
नेब्रास्का 308, 402
नेवाडा 702, 775
न्यू हैम्पशायर 603
न्यू जर्सी 201, 609, 732, 856, 908, 973
न्यू मैक्सिको 505, 575
न्यूयॉर्क 212, 315, 516, 518, 585, 607, 631, 716, 718, 845, 914
उत्तरी कैरोलीना 252, 336, 704, 828, 910, 919
उत्तरी डकोटा 701
ओहियो 216, 330, 419, 440, 513, 614, 740, 937
ओकलाहोमा 405, 580, 918
ओरेगोन 503, 541
पेनसिल्वेनिया 215, 412, 570, 610, 717, 724, 814
रोड आईलैंड 401
दक्षिण कैरोलीना 803, 843, 864
दक्षिण डकोटा 605
टेनेसी 423, 615, 731, 865, 901, 931
टेक्सस 210, 214, 254, 281, 325, 361, 409, 432, 512, 713, 806, 817, 830, 903, 915, 936, 940, 956, 972, 979
ऊटाह 435, 801
वरमोंट 802
वर्जीनिया 276, 434, 540, 703, 757, 804
वॉशिंगटन 206, 253, 360, 425, 509
वॉशिंगटन डीसी 202
पूर्वी वर्जीनिया 304
विस्कॉन्सिन 262, 414, 608, 715, 920
व्योमिंग 307

अमेरिका में बाहर से कॉलिंग

यदि आपको दुनिया के किसी हिस्से से अमेरिका में किसी को कॉल करने है तो आपको देश के लिए लागू होने वाले कंट्री कोड और फोन नंबर के पहले देश का एक्ज़िट कोड डायल करना होगा. उदाहरण के लिए, लंदन से एक कॉलर जब अमेरिका में किसी को कॉल करेगा तो उसे 00 1 ### ### #### डायल करना होगा.

Photo: © Lordn - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "India से USA Phone Call कैसे लगाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.