Axis Bank भारत के मुख्य प्राइवेट बैंकों मे से एक है. Axis Bank ने अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा दी है. यानि आप चाहें तो बस एक मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट का Mini Statement और अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं. अपने Axis अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए किस नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है, नीचे बताया गया है.
यही नहीं, अन्य किसी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप इन नंबर पर मिस्ड कॉल दें.
AXIS Bank Account का Balance जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 नंबर पर कॉल करना है. यह एक Toll Free Number है. यानि कॉल करने के लिए पैसे नहीं पड़ेंगे. कॉल अपने आप कट जाएगी. उसके थोड़ी देर बाद आपके पास SMS के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेजी जाएगी. इसी प्रकार Mini Statement यानि आखिरी पाँच Transaction के डिटेल जानने के लिए 18004196969 नंबर पर कॉल करिए. SMS के माध्यम से जानकारी मिलेगी.
Photo: © Singh Lens - Shutterstock.com