Facebook ने हमको ऑनलाइन फ्रेंड और वर्चुअल फ्रेंड जैसे कई अनोखे शब्द हर घर तक पहुंचा दिए. म्यूच्यूअल फ्रेंड्स से लेकर फेसबुक फ्रेंड्स लिस्ट युवाओं के बीच काफी अहम चीजें बन गईं. फेसबुक पर लोग दोस्त बनाने का तरीका सीखने लगे. पर अब जमाना बादल गया है. लोग दिखाने से ज्यादा छिपाने लगे हैं. अगर आप भी अपनी Facebook friends list Hide करना या छिपाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ें.
इसके लिए बस आपको अपना फोन उठाना है और ऊपर की तरफ दाहिनी ओर दिख रही तीन नीली लाइनों को क्लिक करना है:
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Account Settings मे जाएँ:
इसके बाद Privacy पर क्लिक करें:
अगली स्क्रीन पर Who can see your friends list? पर क्लिक करें:
यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Only me ऑप्शन पर क्लिक करना होगा:
Photo: © Facebook.