SBI Net Banking ka Login Password bina ATM ke badle

State Bank of India यानि SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है. जाहीर है इसके नेट बैंकिंग यूज करने वाले यूजर भी बहुत होंगे. Net Banking का कम इस्तेमाल करने वाले लोग अक्सर आप अपना लॉग-इन आईडी या पासवर्ड भूल जाते हैं. इसको रीसेट करने के लिए आपको ATM कार्ड की जरूरत भी नही होगी. आइये जानते हैं कि SBI Net Banking अकाउंट का लॉग-इन पासवर्ड कैसे बदलें.

SBI Net Banking अकाउंट का लॉग-इन पासवर्ड बदलें

सबसे पहले आपको SBI Net Banking के लॉग-इन पेज पर जाना होगा. यहां पर आपको Forgot Login Password पर क्लिक करना है:


अगले पेज पर Forgot My Login Password को सेलेक्ट करें फिर Next Step पर क्लिक करिए:


अगली स्क्रीन पर Username में आपको अपनी SBI Internet Banking का यूजरनेम डालें. उसके बाद Account Number में अकाउंट का नंबर, Country में India, Registered Mobile Number में वो फोन नंबर डालें जिस पर ट्रांजेक्शन से जुड़े सारे एसएमएस आते हैं. इसी तरह Date Of Birth भरें. अंत मे Captcha Code भर कर Submit क्लिक करें:


इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें और Confirm पर क्लिक करें:


अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप Using ATM Card Details ऑप्शन का चयन करें नहीं तो Without ATM card and Profile Password को टिक करके Submit पर क्लिक करें:


इसके बाद आपके पास ब्रांच जाकर पासवर्ड लेने या अपने पते पर पासवर्ड पाने का ऑप्शन होगा. इन दोनों मे से एक का चयन करके नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदलें:


Photo: © Daniilantiq - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "SBI Net Banking का Log-in Password बिना ATM यूज किए बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.