Facebook Page Delete kare

हम अपने बिजनेस या किसी अन्य उद्देश्य के लिए Facebook Page बनाते हैं. अक्सर लोग उद्देश्य पूरा होने के बाद पेज ऐसे ही छोड़ देते हैं. पर अगर आप चाहे तो फेसबुक को पेज को बंद या डिलीट भी कर सकते हैं. Delete करने के लिए Facebook किसी भी तरह की पेनाल्टी या शुल्क नहीं लेता है. बल्कि किसी भी Facebook Account को आसानी से डिलीट किया जा सकता है.

फेसबुक पेज डिलीट करें

अपना फेसबुक अकाउंट खोलें. यह वही अकाउंट होने चाहिए जिससे आपने वो पेज बनाया है या कनेक्ट किया है. अब Use Facebook as पर क्लिक करके वो पेज खोलें जिसको डिलीट करना चाहते हैं:

अब Settings में जाएं एवं General पर क्लिक करें:


Remove Page में जाकर Edit बटन पर क्लिक करें:


Permanently delete पर जाएं एवं स्क्रीन पर आने वाले निर्देश देखें:


Image: © Alexey Boldin - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Facebook page delete kaise kare
  • Facebook page kaise delete kare - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Fb page delete kaise kare - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Page Delete कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें