हम अपने बिजनेस या किसी अन्य उद्देश्य के लिए Facebook Page बनाते हैं. अक्सर लोग उद्देश्य पूरा होने के बाद पेज ऐसे ही छोड़ देते हैं. पर अगर आप चाहे तो फेसबुक को पेज को बंद या डिलीट भी कर सकते हैं. Delete करने के लिए Facebook किसी भी तरह की पेनाल्टी या शुल्क नहीं लेता है. बल्कि किसी भी Facebook Account को आसानी से डिलीट किया जा सकता है.
अपना फेसबुक अकाउंट खोलें. यह वही अकाउंट होने चाहिए जिससे आपने वो पेज बनाया है या कनेक्ट किया है. अब Use Facebook as पर क्लिक करके वो पेज खोलें जिसको डिलीट करना चाहते हैं:
अब Settings में जाएं एवं General पर क्लिक करें:
Remove Page में जाकर Edit बटन पर क्लिक करें:
Permanently delete पर जाएं एवं स्क्रीन पर आने वाले निर्देश देखें: