अक्सर किसी इवेंट, शॉप, बिजनेस या सर्विस को बढ़ाने के लिए हमको उसका फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर प्रोमोशन करने की जरुरत पड़ती है. फेसबुक पर यह काम हम उसका पेज बनाकर कर सकते हैं. इस आलेख में समझाया गया है कि फेसबुक पेज कैसे बनाया जाए.
शुरुआत आपके फेसबुक अकाउंट से ही होगी. सबसे पहले अकाउंट खोलें. यह वही अकाउंट होगा जिससे पेज कनेक्ट करना है या बनाना है. यह होम अकाउंट होगा. इस अकाउंट में आप अपने प्रोफाइल पर आएं एवं अपनी छोटी सी डीपी के नीचे बाई तरफ के ऑप्शन देखें. इसमें FAVOURITES के नीचे PAGES का ऑप्शन दिखेगा. इसमें आपको Create Page करना होगा:
इसके बाद दूसरी विंडो खुलेगी जिसमे आप अपने बिजनेस के हिसाब से ऑप्शन का चयन करना होगा:
चयन करने के बाद आप बिजनेस की कैटेगरी, पता, फोन-नंबर, शहर, पिन कोड आदि को पूंछी गई जगह भर दें:
इसके बाद स्क्रीन पर आ रहें निर्देशों का पालन करें एवं फेज को फाइनल टच दें. सबसे अंत में Submit your page पर क्लिक करके पेज को एक्टिव करें.
Photo: © Facebook.