Web Browser: Home Page Set kare

हम अक्सर जिस वेबसाइट का प्रयोग सबसे पहले करते हैं उसको अपना होमपेज बना लेते हैं ताकि ब्राउज़र ऑन होते ही वह शुरू हो जाए. पर पसंद भी अक्सर बदलती रहती है. इसीलिए आज हम बताएँगे की ब्राउज़र मे होम पेज कैसे सेट करें.

Internet Explorer

टूल्स मेनू मे जाकर इंटरनेट ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अंग्रेजी मे लिखे जनरल टैब पर जाएं. अपने पसंद का URL होम पेज वाली फिल्ड में डालें.


OK पर क्लिक करें.

Mozilla Firefox

फायरफॉक्स मेनू मे जाकर Settings पर क्लिक करें उसके बाद General टैब पर जाएं. आप जिस वेबपेज को यूज करना चाहते हैं उसका URL होम पेज वाली फील्ड में डालें:


वैलिडेट करने के लिए OK को क्लिक करें.

ओपरा

ओपरा मेनू मे जाकर Settings पर क्लिक करें. फिर On start-up पर जाएं और Open a specific page or set of pages को चुनें. Set pages को क्लिक करें. वेबपेज का URL डालें:

Google Chrome

Google Chromeगूगल क्रोम के मेनू ऑप्शन पर जाएँ और Settings मे जाएं. On start-up पर जाएं और Open a specific or Set of pages को चुनें. Set of pages को क्लिक करें. वेबपेज का URL डालें.

Image: © Pixabay.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Web Browser: Home Page Set कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.