पता लगाइए आपका स्नैपचैट किसने देखा

स्टोरीज आपको अपने दोस्तों के साथ स्नैपचैट पर जुड़े रहने में मदद करती है. ये पिछले 24 घंटे में एक साथ लिए गए स्नैप (वीडियो और फोटो) को एक जगह रखता है. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपने अपनी स्टोरीज में जो ऐड किया है उसे किसने देखा या कैपचर किया ? आइए, हम आपको बताते हैं.

स्नैपचैट पर आपकी स्टोरी किसने देखी?

सबसे पहले स्नैपचैट को ओपन करें, My story में जाएं और फिर Ellipsis बटन (3 बिन्दुओं वाला आइकन) पर टैप करें. इसके बाद स्नैप को सलेक्ट करें और फिर अपनी उंगली से उपर की ओर वाइप करें: स्नैप कितनी बार सलेक्ट किया गया है ये बैंगनी रंग मे आँखों के निशान वाले निशान से पता चलेगा. जबकि ओवरलैप कर रहा हरा आइकन बताता है कि स्नैप कितनी बार कैपचर (स्क्रीनशॉट) किया गया है.

Photo: © Snapchat.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "पता लगाइए आपका स्नैपचैट किसने देखा" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.