Snapchat me default camera setting kaise badalein

स्नैपचैट ऐप पोर्ट्रेट में बाई-डिफॉल्ट वीडियो रिकॉर्ड करता है. यदि आप लैंडस्केप मोड में तस्वीरें खींचना अधिक पसंद करते हैं तो आपको अपना डिफॉल्ट वीडियो फॉरमैट बदलना होगा. स्नैपचैट के पास ऐसा करने का सरल और तेज तरीका है.

स्नैपचैट में डिफॉल्ट कैमरा सेटिंग को बदलें

सबसे पहले स्नैपचैट को ओपन कीजिए और सबसे ऊपर दाहिने कोने (गियर आइकन के रूप में) स्थित सेटिंग मेनू को टैप कीजिए:

इसके बाद, Advanced सेक्शन को स्क्रॉल कीजिए और Video Settings पर टैप कीजिए: यहां आपको Camera Orientation ऑप्शन पर टैप करना है और फिर अपना पसंदीदा डिफॉल्ट कैमरा ऑप्शन चुनना है. यदि आप Standard ऑप्शन चुनते हैं त आपका वीडियो पोर्ट्रेट फॉरमैट में होगा। और यदि आप Rotate 180° ऑप्शन चुनेंगे तो आपका वीडियो landscape फॉरमैट में रिकॉर्ड होगा:
Photo: © Ink Drop - Shutterstock.com.

यह भी पढ़ें
  • स्नैपचैट कैमरा
  • स्नैपचैट कैमरा डाउनलोड - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to improve snapchat camera quality - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Snapchat में डिफॉल्ट कैमरा सेटिंग कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें