Translate Text: phone camera se text trasnlate kariye

Google Translate का सबसे नया वर्जन Text to Translate आया है. यह यूजर के Phone Camera से Text Translate को अनुवाद करने में यूजर की मदद करता है. अब चाहे वो रियल-टाइम हो या पहले से सेव किया हुआ फोटो हो. फटाफट और आगे-पीछे अनुवाद फिलहाल अंग्रेजी और बुलगारिया, कैटलन, चीनी, जर्मन, इंडोनेशियाई, यूक्रेनी सहित दुनिया भर की 20 भाषाओं में उपलब्ध है.

एडिशनल ट्रांसलेशन का भी विकल्प मौजूद है. ये अंग्रेजी से अरबी, अंग्रेजी से हिंदी, अंग्रेजी से थाई, और अरबी से जर्मन अनुवाद के लिए है. भाषाओं की पूरी सूची आपको यहां मिलेगी.

Google Translate की मदद से Image Text Translate करें

किसी टेक्सट का अनुवाद करने के लिए गूगल ट्रांसलेट तीन तरह के विकल्प देता है: इंस्टैंट ट्रांसलेशन, टेक्सट ट्रांसलेट करने के लिए फोटो लें और पहले से लिए गए ईमेज को ट्रांसलेट करें. इस गाइड में हम आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे.

गूगल इंस्टैन्ट ट्रांसलेट का प्रयोग कैसे करें

इंस्टैन्ट यानी फटाफट ट्रांसलेट के लिए अपने फोन का कैमरा इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले तो ये जरूरी है कि आप गूगल ट्रांसलेट डाउलोड कर लें. और कोई भाषा भी डाउनलोड कर लें जिसे आप ऑफलाइन इस्तेमाल के लिए सेव करना चाहते हैं. ऐप्लिकेशन और भाषा एक बार इंस्टॉल हो जाए तो ऐप को लॉन्च करें. सबसे ऊपर बाएं कोने में Language ऑप्शन को चुनें. फिर टेक्सट की मूल भाषा को सेलेक्ट करें. ऐसा ही दाहिने कोने में ये बताने के लिए करें कि आप टेक्सट को किस भाषा में अनुवाद करना चाहती हैं. Instant Translate कैमरा आइकन को टैप करें:


अंत में, अपने कैमरा को उस टेक्सट पर ले जाएं जिसे आप अनुवाद करना चाहती हैं. अभी अनुवाद स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

फोटो लें, टेक्सट को ट्रांसलेट करें

फोटो की मदद से अनुवाद करना हो तो बस ऐप्लिकेशन को लॉन्च करें और सबसे ऊपर बाएं कोने में स्थित Language ऑप्शन को सेलेक्ट करें. टेक्सट की मूल भाषा को टैप करें. इसते बाद, ऐसा ही दाहिनी ओर के कोने में करें. यहां सलेक्ट करें जिस भाषा में आप अनुवाद चाहती हैं. Instant Translate ऑप्शन पर टैप करें. तस्वीर लेने के लिए Camera पर जाएं. आप जिस टेक्सट को अनुवाद करना चाहते हैं उसे अपनी उंगलियों की मदद से हाईलाइट करें. गूगल फटाफट आपके चुने गए टेक्सट का अनुवाद कर देगा.

डिवाइस पर पहले से मौजूद ईमेज को ट्रांसलेट करें

आपकी डिवाइस पर पहले से पड़े ईमेज को अनुवाद करना तस्वीर खींचने जितना ही आसान है. गूगल ट्रांसलेट को लॉन्च करें और सबसे ऊपर बायीं ओर कोने में स्थित Language ऑप्शन को सेलेक्ट करें. फिर टेक्सट की मूल भाषा को चुनें. अब ऐसा ही दाहिने कोने में भी करें. आप जिस भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसको बताएं. इसके बाद Camera बटन दबाकर Import पर टैप करें. अब जिस ईमेज को ट्रांसलेट करना है उसे चुनें. और फिर आप जिसे अनुवाद करना चाहते हैं उस टेक्सट को हाईलाइट करें.


Photo: © dennizn - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने फोन Camera से Text Translate करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.