एंड्रॉयड 5.0 पर डेवेलपर मोड को कैसे एनेबल करें


डैवेलपर ऑप्शन मेनू वैसे तो अधिकतर ऐप्लिकेशन डेवलपर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां होती हैं जहां आपको यह काफी उपयोगी (जैसे कि USB डीबगिन्ग) लग सकता है. यह मेनू एंड्रॉयड 4.2 और उससे नए वर्जन में डिफॉल्ट तरीके से छिपा हुआ है. लेकिन आप इसे कुछ सरल निर्देशों का पालन करें, तो इसको आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.

एंड्रॉयड पर डेवेलपर ऑप्शन को कैसे एनेबल करें

आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट पर Settings > Device Information > Software में जाएं. बिल्ड नंबर को सात बार क्लिक करें ताकि मेनू पर Developer options दिखाई दे.

Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एंड्रॉयड 5.0 पर डेवेलपर मोड को कैसे एनेबल करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.