आपके पास हाई रेजोल्यूशन मॉनीटर है, तो आप इमेज को बिना छेड़े इससे अपना वॉलपेपर अपडेट कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप 4K या Ultra HD में फोटो कहाँ से ला सकते हैं. हम ये भी देखेंगे कि आपके डेस्कटॉप में फिट करने के लिए उसे कैसे कंफिगर किया जाए.
धुंधली फैमिली फोटोज या प्रीडिफाइन्ड लैंडस्केप से परे भी तस्वीरों की एक दुनिया है. हाई डेफिनेशन ईमेजेज की व्यापक वेरायटी है. ये आपके कंप्यूटर, या एक्सटनल मॉनीटर में बहुत अच्छी तरह से फिट हो सकते हैं. सीरीज और मूवी सीन ऐसे ही कुछ बेहद पसंदीदा वॉलपेपर में गिने जाते हैं.
आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप को जो फोटो कवर करती है, उसे वॉलपेपर के नाम से भी जानते हैं. ये वो तस्वीरे हैं जो आप हर दिन देखते हैं. इसे कस्टमाइज करने में यदि कुछ मिनट लगते हैं, तो जरूर लगाएं. और सबसे बढ़कर, क्वालिटी के मामले में कोई समझौता ना करें.
हमने ऊपर भी जिक्र किया है, कि ऐसे कई वेब पोर्टल हैं, जहां से एचडी वॉलपेपर्स डाउनलोड किया जा सकता है. आपके लिए हम ऐसे ही Top 3 पेशकश लाए हैं:
Wall Paper Up
Wall Paper Up एक अच्छी साइट है. यहां आपको बेहतरीन तस्वीरें मिलेंगी. दूसरे डाउनलोड पोर्टल के विपरीत इस साइट की तस्वीरों के डिजाइन बहुत कम विज्ञापन का प्रयोग करते हैं.
इसकी खासियत इसके HD और 4K वॉलपेपर्स हैं. आप अपर-राइट बार में कीवर्ड्स की मदद से सर्च को फिल्टर कर सकते हैं. इसके अलावा, All Categories टैब की मदद से थीम के हिसाब से फिल्टर करने का बेहिसाब च्वाइस मिलता है. इनमें कॉमिक्स, सीरीज, आर्किटेक्चर, ह्यूमर, सनसेट या दुनिया भर के चकित कर देने वाली जगहों के ऑप्शन शामिल हैं.
Best-Wallpaper
Best-Wallpaper दुनिया भर के बेस्ट वॉलपेपर साइटों में से एक है. इसका इस्तेमाल करना बेहद सहज है. यहां आपको विषय के हिसाब से लगभग 30 च्वाइस या क्लासिफिकेशंस मिलेंगे. इससे आपके लिए दिलचस्प ईमेजेज तलाशना आसान हो जाता है!
यही नहीं, इस पेज पर यूजर्स ईमेजेज को लेकर अपनी पसंद बता सकते हैं. इससे सर्च को फिल्टर करना संभव हो जाता है ताकि बेस्ट क्वालिटी के वॉलपेपर को चुना जा सके.
WallHaven
WallHaven उन प्लेटफार्म्स में से है जहां बड़े पैमाने पर ईमेजेज और फोटोज को वॉलपेपर फॉरमैट में डाउनलोड किया जा सकता है. इसने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी है क्योंकि यह 5K तक की क्वालिटी फाइल को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
इसके अनगिनत ऑप्शन में ब्राउज शुरू करना चाहते हैं. तो सबसे पहले To start browsing through its infinite number of proposals, click on the Latest बटन को क्लिक कीजिए. इससे आपको अपलोड किए गए लेटेस्ट ईमेजेज दिखाई देंगे. या, आप Random को भी क्लिक कर सकते हैं. इससे आप डेटाबेस को एक्सेस कर पाएंगे. एक बार भीतर पहुँच जाएंगे तो थीम, रेजोल्यूशन जैसी अपनी च्वाइस के हिसाब से Search bar में कीवर्ड टाइप कर वॉलपेपर हासिल कर सकते हैं, या कंटेन्ट को फिल्टर कर सकते हैं.
वैसे तो हर वेब पोर्टल के डिजाइन अलग अलग हैं. लगभग सभी पोर्टल एक ही तरह के नियमों के हिसाब से काम करते हैं. इसीलिए यदि आप नया एचडी वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताए गए तीन सामान्य टिप्स को फॉलो करने का सुझाव देंगे.
यदि आप इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि आपको क्या चाहिए, तो सीधा सर्च बार में जाकर कीवर्ड टाइप कीजिए. यदि नहीं, तो गैलरीज चेक करने के लिए कैटेगरी के हिसाब से दिए गए फिल्टर्स को एक्टिवेट कीजिए.
एक बार आपका मनचाहा फोटो या ईमेज मिल जाए तो, इसे फुल स्क्रीन में क्लिक कर ओपन करें. यदि आपके पास ऑप्शन है, तो इमेज का साइज अपनी पसंद के हिसाब से सलेक्ट कीजिए. यदि आपका मॉनीटर हाई रेजोल्यूशन वाला है तो आप हाई रेजोल्यूशन वाले ईमेजेज ही चुनें. यदि संभव हो तो 4K, 5K या HD फॉरमैट्स में तस्वीरों को सलेक्ट कीजिए. यदि आपके पास फॉरमैट चुनने का कोई ऑप्शन नहीं है तो आपको बस इतना करना है कि वॉलपेपर हाई रेजोल्यूशन का है, या नहीं इसकी जांच कर लें.
आपके पास एक बार ईमेज आ जाए तो उसे ओपन करें. फिर ईमेज पर राइट क्लिक करते हुए <bold>सेव ईमेज ऑप्शन को सलेक्ट करें. फाइल डाउनलोड होकर आपके कंप्यूटर में, या फिर डाउनलोड फोल्डर में, डेस्कटॉप या किसी दूसरे चुने गए फोल्डर में सेव हो जाएगी.
कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जाएं, वहाँ राइट माउस बटन को क्लिक करें. सामने मेनू दिखेगा. वहां पीसी के लिए Set wallpaper सलेक्ट करें, या मैक के लिए Change wallpaper ऑप्शन चुनें. स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगा. उसमें आप ताजा ईमेज देख सकते हैं. ये ईमेज पूरे डेस्कटॉप को कवर करेगा. साथ ही साथ, इसमें मॉडिफाई करने का ऑप्शन भी होगा.
इसी वक्त आप नए डाउनलोड किए गए हाई रेजोल्यूशन वॉलपेपर को अपलोड कर सकते हैं. साथ में, एपियरेंस सेटिंग को भी कंफिगर किया जा सकता है. ये काम हो जाने के बाद, कंप्यूटर नया और क्रिस्प वॉलपेपर से सज उठेगा.
Photo: © Niclas Illg - unsplash.com