Notepad++ mein XML Plugins ko kaise install karein

Notepad++ एक टेक्सट एडिटर है. इसके जरिए आप अपने सोर्स कोड को एडिट कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें प्लग-इन ऐड करके इसका और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि आप Notepad++ में नए प्लग-इन कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं.

Notepad++ में प्लग-इन को ऑटोमैटिक इंस्टॉल करें

सबसे पहले Plugins Menu > Plugin Manager > Show Plugin Manager में जाएं:


आपके सामने सभी उपलब्ध प्लग-इन की लिस्ट दिखेगी. आपको इनमें से जो प्लग-इन चाहिए उसे बॉक्स को चेक करें और फिर Install करें:

Notepad++ में प्लग-इन को मैनुअली इंस्टॉल करें

आप चाहें तो अनऑफिशियल प्लग-इन को मैनुअल तरीके से भी इंस्टॉल कर सकते हैं. ज़िप फाइल डाउनलोड और अनज़िप करते हुए शुरू कीजिए.

नीचे दिए गए .dll file को Notepad++ के plugins folder में कॉपी कीजिए:

C://Program(x86)/notepad++/plugins

Notepad++ स्टार्ट करें और Plugins मेनू में जाएं. यहां प्लग-इन को खोजिए और फिर उसे install कर लीजिए.

Image: © CRSHELARE - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Notepad++ में XML Plugins को कैसे इंस्टॉल करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.