Notepad++ एक टेक्सट एडिटर है. इसके जरिए आप अपने सोर्स कोड को एडिट कर सकते हैं. आप चाहें तो इसमें प्लग-इन ऐड करके इसका और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्यूटोरियल में हम आपको बताएंगे कि आप Notepad++ में नए प्लग-इन कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं.
सबसे पहले Plugins Menu > Plugin Manager > Show Plugin Manager में जाएं:
आपके सामने सभी उपलब्ध प्लग-इन की लिस्ट दिखेगी. आपको इनमें से जो प्लग-इन चाहिए उसे बॉक्स को चेक करें और फिर Install करें:
आप चाहें तो अनऑफिशियल प्लग-इन को मैनुअल तरीके से भी इंस्टॉल कर सकते हैं. ज़िप फाइल डाउनलोड और अनज़िप करते हुए शुरू कीजिए.
नीचे दिए गए .dll file को Notepad++ के plugins folder में कॉपी कीजिए:
C://Program(x86)/notepad++/plugins
Notepad++ स्टार्ट करें और Plugins मेनू में जाएं. यहां प्लग-इन को खोजिए और फिर उसे install कर लीजिए.
Image: © CRSHELARE - Shutterstock.com