Google Chrome दुनिया का सबसे Popular Web Browser है. इसका मोबाइल वर्जन भी उतना ही पॉपुलर है. खास तौर से Android OS यूज करने वाले लोगों के बीच में. पर इसको स्मूथ चलाने के लिए इसको लगातार अपडेट करते रहना चाहिए. यह अपडेट कंपनी खुद ही रोल आउट करती है. कई यूजर की प्लेस्टोर सेटिंग्स की वजह से यह अपने आप अपडेट होता है. पर अगर आपके फोन में यह ऑटो अपडेट नही है तो आइए जानते हैं कि कैसे Google Chrome Browser Update किया जाय.
Google Chrome ब्राउजर अपडेट करने के लिए सबसे पहले फोन पर ब्राउजर लांच करें. उसके बाद इंटरफेस पर ऊपर की ओर दाहिनी तरफ चेक करें. अगर लाल रंग का तीर दिख जाए तो समझ लीजिए की अपडेट उपलब्ध है. इसी तीर के निशान पर क्लिक करें:
इसके बाद सेटिंग्स मेन्यु सामने जाएगा. इसमें आपको Update Chrome पर क्लिक करना है:
आप गूगल PlayStore या एप्पल App Store रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे. यहां Update पर क्लिक करें:
अब क्रोम ब्राउजर अपने आप अपडेट हो जाएगा. अपडेट होने में तो वैसे कुछ सेकेण्ड हे लगते हैं पर यह आपकी इन्टरनेट स्पीड पर भी निर्भर करता है:
अपडेट होने के बाद आपका Google Chrome अपने आप रीलॉन्च होगा.
Image: © Alexey Malkin - 123RF.com