जब कोई कंप्यूटर अपने आप Restart होना शुरू हो जाए तो इसको सही करना बड़ा मुश्किल होता है. असल में जब रीस्टार्ट होता है तो कोई भी एरर लिख कर नही आती है. और जब कोई समस्या स्क्रीन पर दिख ही नही रही तो उसको रिपोर्ट करना भी नामुमकिन होगा. इसीलिए सबसे पहले यह जरूरी है कि इस समस्या का कारण पता किया जाय.
अक्सर कई बार यह खराब RAM मोड्यूल की वजह से होता है. अगर आपने नॉन-ब्रांडेड यानी कोई लोकल रैम मेमोरी की वजह से होता है. इसके लिए आप MemTest के माध्यम से टेस्ट कर सकते हैं.
MemTest परिणाम को आसानी से एनालाइज कर सकते हैं. अगर स्कैन के बाद होम स्क्रीन सही दिखती है तो रैम सही है. अगर स्क्रीन पर एक या उससे अधिक लाइन आए तो मेमोरी में डिफेक्ट है.
उदहारण के लिए आप Corsair का लाइफ टाइम वारंटी वाला रैम खरीद सकते हैं.
नोट: अगर आपका मदरबोर्ड सपोर्ट करे तो आप दो रैम मोड्यूल खरीदकर Dual Channel मोड का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए एक ही क्वालिटी और कंपनी के दो मोड्यूल खरीदने होंगे.
सबसे पहले डिवाइस के सभी ड्राइवर को अपडेट करें. इसके लिए अपने कंप्यूटर निर्माता के अधिकारिक पेज या the CCM के ड्राइवर डाउनलोड सेक्शन में जा सकते हैं.
अगर यह काम न करे तो PC रीस्टार्ट करें और इसके साथ कम से कम पेरिफेरल रखें. CD ड्राइव, रिकॉर्डर, इंटरनेट राउटर, प्रिंटर, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क आदि डिसकनेक्ट कर दें. तब तक करें जब तक ऑटो रीस्टार्ट बंद न हो जाए. एक बार सही हो जाए तो सारी डिवाइस फिर से कनेक्ट कर दें.
अपने प्रोसेसर का तापमान चेक करें. अगर ये बहुत गर्म है तो आपको एक ज्यादा पॉवरफुल फैन चाहिए होगा. अगर प्रोसेसर का तापमान चेक करना है तो AIDA64 Extreme Edition डाउनलोड कर सकते हैं.
नोट: अगर संभव है तो CPU हाउसिंग से डस्ट हटाएं. इसके लिए एक एयरपम्प का प्रयोग करे. यह पीसी से आने वाली फैन की आवाज को भी काफी कम कर देगा. साथ में तापमान भी कम होगा.
इस केस में आपको पॉवर सप्लाई को बदलना होगा. अगर यह भी समस्या को सोल्व नही करता तो किसी प्रोफेशनल को अपना कंप्यूटर दीखाना होगाI.
अक्सर बिजली की सप्लाई, वोलेज का ऊपर-नीचे होगा, स्पार्क और गलत वायरिंग की वजह से भी यह होता है.
यह ध्यान रखना होगा कि यह रीस्टार्ट वाली समस्या कब शुरू हुई थी. कोई ड्राइवर या सॉफ्टवेयर जिसको इंस्टाल करने के बाद यह समस्या शुरू हुई थी? अगर ऐसा है तो वह सॉफ्टवेयर या ड्राइवर डिलीट या अनइंस्टाल कर दें.
पूरे कंप्यूटर को चेक करें: मदरबोर्ड, प्रोसेसर, ग्राफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड, आदि.
चेक करें कि मेमोरी की फ्रिक्वेंसी सही हो और लेटेंसी टाइम फैक्ट्री सेटिंग्स के अनुरूप हो.
आप BIOS भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए अपने मदरबोर्ड के निर्माता की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. करेंट BIOS की एक कॉपी जरूर बना लीजिएगा. क्यूंकि अगर अपडेट के दौरान अगर लाइट या बिजली कट गई तो आपका लैपटॉप से सब कुछ गायब हो जाएगा.
अकसर वायरस की वजह से भी ऐसा होता है. वायरस कई प्रकार के होते हैं. पर पूरे कंप्यूटर को स्कैन करना बहुत जरूरी है.
ऑटोमेटिक रीस्टार्ट रोकने के लिए बस एक ही ऑप्शन है. नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें:
इसके लिए Start > Control Panel > Performance and maintenance > System पर जाएं. इसके बाद Advanced Options टैब (Windows 10 में राइट क्लिक करे This Team > Properties > Advanced configuration of the system). Start and recovery में Settings क्लिक करें. Automatically restart पर अनचेक करें.
अगर आप Windows XP यूज रहे हैं तो:
Start > Run पर जाएँ. टाइप करें shutdown -a, और OK पर क्लिक करें.
सिस्टम के Windows Event Viewer के माध्यम से भी आप कंप्यूटर में आ रही समस्या को समझ सकते हैं और सही कर सकते हैं. इस टूल को एक्सेस करने के लिए Control Panel > Administrative Tools पर जाएँ. Computer Management पर डबल क्लिक करें. Event Viewer (System Tools section) खोलें और एरर मैसेज पढ़ें.
अब इस एरर को गूगल पर सर्च करें और उसका समाधान निकालें.
Image: © CRSHELARE - Shutterstock.com