Aadhaar card ko IRCTC account se jodiye

Aadhaar Card को मजबूत बनाने के लिए सरकार हर दिन कुछ न कुछ नया करती है. इसी क्रम मे ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाली IRCTC Website पर आप एक महीने मे अब 6 नहीं 12 टिकट बुक कर सकते हैं. पर इसके लिए आपको अपने Aadhaar Card को IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा. आइए जानते हैं कि Aadhaar कार्ड को IRCTC अकाउंट से कैसे जोड़ें.

Aadhaar कार्ड को IRCTC अकाउंट से जोड़ें

सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक साइट पर जाकर लॉग-इन प्रक्रिया पूरी करें. इसके बाद डैशबोर्ड पर मुख्य पेज में सबसे ऊपर की मेन्यू ट्रे में My Profile ऑप्शन का चयन करें:


इसी जगह एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा जिसमे सबसे नीचे Aadhaar KYC ऑप्शन का चयन करना है:


अगले पेज पर आपको अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना होगा और Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा:


अगली स्क्रीन पर आपको OTP को फीड करना होगा. जिस भी नंबर पर OTP जाएगा, वह फोन नंबर भी ऊपर की तरफ दिखेगा. इसके बाद Verify बटन पर क्लिक करना होगा:


Photo: © Lalam - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "IRCTC Account को Aadhaar कार्ड से जोड़ें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.