CarryMinati आज किसी पहचान का मुहताज नहीं है. Ajey Nagar नाम के इसके लड़के इंटरनेट की दुनिया जो हिला कर रख दिया. वो भी मात्र अपनी एक स्पेशल स्टाइल से - Kaise Hain Aap. CarryMinati ने ही भारत में Ban TikTok कैम्पेन शुरू किया था. उसने एक YouTube Videos बनाया जिसने उसे रातों-रात करोड़ो नए YouTube Subscribers दी. पर YouTube ने उसको डिलीट कर दिया. पर CarryMinati Videos के फॉलोवर्स का हौंसला नही रोक सके.
![](https://img-24.ccm2.net/O42M-u8sqmYNvIHX8ZmDTXXBtb8=/500x/65ad740944cf4a0cac49d275b1d8aeb4/ccm-download/carr_Mintai_Main_photo.jpg)
Carry ने बचपन से ही एक YouTube चैनल शुरू किया था. पर वो चैनल नहीं चला. पर बाद में उसने गेमिंग वीडियो बनाकर युट्यूब पर डालना शुरू कर दी. जो असल में उनकी सफलता का कारण बने. बाद में उन्होंने रोस्ट वीडियो बना बना कर सफलता की सीढिया चढीं. आज भारत के युवा वर्ग में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं.