YouTube को मैनेज करने और इसे प्रोमोट करने का एक अहम तरीका है कि इसमें सही Keywords ऐड किए जाएं. Google, YouTube, और दूसरे Search Engine पर जब कोई यूजर आपके YouTube चैनल या वीडियो Search करता है तो ये कीवर्ड उनकी काफी मदद करते हैं. Channel Keywords आपके पूरे यूट्यूब चैनल के लिए आम टैग की तरह काम करते हैं.
सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है वैसे Keyword चुनना जो आपके चैनल को इंटरनेट की दुनिया में ठीक तरीके से प्रेजेंट कर सके. ध्यान रहे, यह कीवर्ड आपके चैनल और आपके कंटेंट को सही तरीके रीप्रेजेंट कर रहे हैं या नहीं.
आप एक बार अपना कीवर्ड चुन लें तो YouTube में साइन करें. फिर अपना Profile Picture > Creator Studio > Channel > Advanced को क्लिक करें:
अपने कीवर्ड को Channel Keywords वाली फील्ड में जाकर टाइप करें. फिर Save को क्लिक करें:
जब सर्च छोटे वाक्यांशों के रूप में हों तो आपको अपने कीवर्ड को स्पेस से अलग करना होगा और कोटेशन (") मार्क यानी उद्धहरण चिह्न का इस्तेमाल करना होगा. ध्यान रहे कि चैनल चाहे हिंदी भाषा का कंटेंट पब्लिश करे या अंग्रेजी का, आपको कीवर्ड अंग्रेजी में ही डालना होगा.
Photo: © YouTube.